हरियाणा डेस्क: कोरोना महामारी के इस काल में दुनिया जहां अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है, तो वहीं ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि इंसानियत के लिए मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। बडप्पन का परिचय देते हुए जनता के इलाज के लिए जरूरत का सामान दान कर सरकार के साथ भी सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में अंबाला छावनी की स्नातन धर्म सभा के सदस्यों ने आज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 500 स्टीमर डोनेट किये।
यह स्टीमर कोरोना ग्रसीत मरीजों के लिए बहूत लाभकारी हैं। बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज ने ये सारा सामान अंबाला छावनी के डाक्टर्स को सौंप दिया है।
मंत्री अनिल विज के पास दानवीरों के आने का सिलसिला लगातार जारी
मंत्री अनिल विज के पास दानवीरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। लोग इस महामारी के दौर में जनता की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं राहुल जैन US इंटरप्राइजेज अम्बाला कैंट इलेक्ट्रिकल गुड्स ने 100 पीपीई किट, 50 थर्मल स्कैनर, 50 आक्सीमीटर दान किए। जो कि कोरोना मरीजों और उनके परिजनो के लिए मददगार साबित होंगे। इसके साथ ही इन दानवीरों ने भी मंत्री अनिल विज का आभार जताया है, जिन्होंने कि इन संस्था वालों को मदद करने का अवसर दिया है।
बैंक्विट हॉल एसोसिएशन ने दी थी मंत्री अनिल विज को 2 लाख की राशि
दानवीरों के द्वारा मदद का सिलसिला यहीं पर नहीं रूका है। वहीं बीते दिनों अंबाला के मैरिज बैंक्विट हॉल एसोसिएशन ने मंत्री अनिल विज को 2 लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोविड कोष में जमा करवाने के लिए दिए थे। इस तरह की राशि कोरोना मरीजों के इलाज में मददगार साबित होगी। उनके लिए दवाइयां, बेड व उपकरण की व्यवस्था जुटाने में काम आ सकेंगे।