नेशनल डेस्क: कोरोना महमारी के दौर में भी विपक्ष केंद्र को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। देश में जहां कोरोना महामारी के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन प्रकिया शुरु हो गई है, तो वहीं इस प्रकिया की शुरुआत से ही वैक्सीन के रेट को लेकर विपक्ष सरकार को घेर चुकी है और निरंतर तंज कसने का दौर भी जारी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर ये लिखा ..
हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखते हुए वैक्सीन की खरीद के लगने वाले जीएसटी को हटाने को कहा था। उसके बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर वैक्सीन को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- जनता के प्राण जाए पर पीएम का टैक्स नहीं।
पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि, देश में वैक्सीन बेरोजगारी और कोरोना के कारण जनता का जो हाल हुआ है उसपर केंद्र को निशाने पर लिया है।राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ना वैक्सीन, ना रोजगार, जनता झेले कोरोना की मार। उन्होंने मोदी सरकार को पूरी तरह फेल करार दिया है।