यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश अब धीरे-धीरे कोरोना से जंग जीत रहा है। जी हां ये एक राहत भरी खबर है। जहां कई राज्यों में कोरोना से हालात बिगड़े हुए हैं, वहीं यूपी से ये खबर काफी राहत देने वाली है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 76 नए मामले सामने आए है, वहीं पहले से इलाज करा रहे 33 हजार 117 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इस दौरान दो लाख 41 हजार 403 कोरोना टेस्टिंग की गई। पिछली 30 अप्रैल को तीन लाख 10 हजार केस एक्टिव थे।
आज एक सप्ताह की अवधि में 55,000 एक्टिव केस कम हुए हैं। 24 अप्रैल को सर्वाधिक 38 हजार पॉजिटिव केस आए थे, तब से नए केस में लगातार गिरावट आ रही है। साथ ही, स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। रिकवरी दर बेहतर होता जा रहा है।