चंडीगढ़ । कृषि एवं पशुपालन मंत्री ओपी धनखड़ ने आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार सर्वश्रेष्ठ पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गाय भैंस सांड की सभी नस्लों को मेले में बुलाया जा रहा है इस मेले में करीब ढाई हजार पशु को सम्मिलित किया जाएगा। 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक एवं पशु मेला रहेगा जिसका शुभारंभ हरियाणा के राज्यपाल करेंगे और समापन के मौके पर हरियाणा CM मुख्य अतिथि होंगे।
कृषि मंत्री ने बताया कि इस पशु मेले में पशुओं की कैटवॉक भी करवाई जाएगी यह पशु मेला पशुओं के नस नस्ल प्रमोशन के लिए है। उन्होंने बताया कि पशुओं की निगरानी की नई तकनीक जो आई है उसे मेले के दौरान सभी के सामने रखा जाएगा
मेले के दौरान 9 करोड़ रुपये दुग्ध उत्पादन को लेकर इनाम भी दिए जाएगें। प्रदेश में 36 लाख दुधारू पशु है। इस मेले को देखने के लिए प्रतिदिन 15000 लोगों को बुलाया जाएगा ।