नेशनल डेस्क: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहे कोरोना मरीजों के लिए एक खास कदम उठाया है। जी हां, होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सके, इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक सिस्टम विकसित किया है। अस्पतालों में भीड़ कम करने के लिए सरकार का ये महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। दिल्ली सरकार के पोर्टल (https://delhi.gov.in) पर लोग ऑक्सीजन के लिए आवेद सकते हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को इससे काफी फायदा होगा।
आधार कार्ड और कोरोना संक्रमित रिपोर्ट भी करना होगाअपलोड
आवेदन के साथ फोटो, आधार कार्ड और कोरोना संक्रमित रिपोर्ट भी अपलोड करना पड़ेगा। अगर मरीज ने सीटी स्कैन करवाया है तो उसकी रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड करें। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद डीएम कोरोना मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे। बाद में जरूरत पड़ने पर इसे रीफिलिंग प्लांट से सिलेंडर रीफिल करवाने का पास भी दिया जाएगा।