हरियाणा डेस्क: वैसे तो पूरे देश में ही कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। तो वहीं हरियाणा के लिए कोरोना कीह तीसरी वेव को लेकर आईआईटी कानपुर ने बड़ा दावा किया है। उनकी माने तो 15 मई तक हरियाणा में पीक आएगा।
अनिल विज ने दी ये प्रतिक्रिया
आईआईटी कानपुर के इस दावे पर मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनकी माने तो आज हमारे जो एक्टिव मरीज 1 लाख 10 हजार हैं और वे 15 मई तक डेढ़ लाख हो जाएंगे। उसको सामने रखकर हम तैयारी कर रहे हैं। बेड की व्यवस्था कर रहे हैं, अतिरिक्त अस्पताल खोल रहे हैं। हमारी पूरी टीम पूरी सक्रियता के साथ लगी हुई है कि हम हर चैलेंज को स्वीकार कर सकें। मंत्री अनिल विज हमेशा से जनता की सुरक्षा के लिए काम करते आए हैं। शुरूआत से ही उन्होंने मुक्कमल तैयारियां रखी हुई हैं।