हरियाणा डेस्क: कोरोना काल के आपदा के इस समय में सरकार जहां आम जनता के लिए हरसंभव कोशिशें कर रही हैं। तो वहीं ऐसे में कुछ मुनाफाखोर ऐसे भी हैं जो सरकार की कोशिशों पर पलीता लगाने का काम करते है। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा। क्योंकि हरियाणा के गृह एंव स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने अब ऐसे मुनाफाखोरों पर लगाम लगाने की योजना बना ली है और अब उन्होने तो मुनाफाखोरों को सबक सिखाने के लिए कड़े आदेश तक जारी कर दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए ये साफ कर दिया है कि प्रदेश में मुनाफाखोरी बर्दाश्त नहीं होगी।
साथ ही मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के हिस्से की आक्सीजन के लिए टैंकर की जो मांग की थी वो अब लगभग पूरी होने को है। बता दे कि अनिल विज ने हरियाणा के हिस्से की आक्सीजन उड़ीसा से लाने के लिए टैंकर की मांग की थी लेकिन देश में टैंकर की कमी होने के चलते अब बाहर के देशों से टैंकर इंपोर्ट किए जाने की बात हो रही है।