चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का सोमवार से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहेगा। तीन दिवसीय सत्र में दादूपुर नलवी नहर परियोजना बंद करने और डेरा समर्थकों की पंचकूला व सिरसा में हुई मौतों पर विधानसभा थमने के पूरे आसार हैं। विधानसभा चल पाई तो विभिन्न सवालों के जरिए विपक्षी दल सरकार को घेरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देंगे। फिलहाल सत्र 23 से 25 अक्टूबर तक ही चलने के आसार हैं।
विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विपक्ष ने दबाव बनाया तो सत्र की अवधि बढ़ भी सकती है, जिसके आसार कम ही हैं। विधानसभा सत्र के पहले ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला दादूपुर नलवी नहर परियोजना को बंद करने के विरोध में सदन की कार्यवाही रोकने की कोशिश करेंगे। राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होते ही हंगामा होने के आसार हैं। भाजपा भी विपक्षी दलों के विरोध से निपटने की रणनीति बना चुकी है।