नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार में कुम्भ मेला के लिए 150 बैड के बेस हॉस्पिटल को कोरोना हॉस्पिटल के रूप में तब्दील कर दिया गया है अब इस हॉस्पिटल का संचालन योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि योग पीठ द्वारा किया जाएगा आज कोरोना हॉस्पिटल का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत और योग गुरु बाबा रामदेव ने किए इस हॉस्पिटल में कोरोना के क्रिटिकल मरीजो का भी उपचार किया जाएगा।
योग गुरु बाबा रामदेव कोरोना के मरीजो की करेंगे मदद
संसाधनों की कमी को देखते हुए योग गुरु बाबा रामदेव भी कोरोना के मरीजो के लिए मदद करने के आगे आये है हरिद्वार में कुम्भ के लिए राज्य सरकार द्वारा तैयार किये गए बेस हॉस्पिटल को सरकार अब कोरोना के मरीजो के इलाज के लिए इस्तेमाल करेगी इसके लिए राज्य सरकार और योग गुरु बाबा रामदेव के बीच एक समझौता हुआ है जिसमे हॉस्पिटल का संचालन पूरी तरह से पतंजलि योग पीठ द्वारा किया जाएगा… मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि पतंजलि योगपीठ और राज्य सरकार द्वारा हरिद्वार के बेस्ट हॉस्पिटल का संचालन किया जाएगा इसका आज उद्घाटन भी किया गया है यह हॉस्पिटल कोरोना से लड़ने के लिए काफी कारगर साबित होगा।
वहीं योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि, अति गंभीर कोरोना मरीजो का भी यंहा पर प्राकृतिक तरीके से और आयुर्वेद दवाओं से उपचार किया जाएगा। मगर बहुत गंभीर हालत में ही जरूरत पड़ने पर मरीज को रेमडेसीवीर स्टेरॉयड अथवा एंटीबायोटिक दिए जाएंगे।