नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें, प.बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को मिली प्रचंड जीत के बाद हिंसा के कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार, हिंसा में कम से कम 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बाद गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है। बीजेपी ने इस हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी बुधवार को देशभर में प्रदर्शन करेगी। दरअसल, बुधवार 5 मई को ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी।
टीएमसी पर बरसे भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह
पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ट्वीट कर टीएमसी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, ‘टीएमसी के गुंडों ने चुनाव जीतते ही हमारे कार्यकर्ताओं को जान से मारा, भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियां तोड़ीं, घर में आग लगा रहे हैं।