Saturday , 5 April 2025

लॉकडाउन के पहले दिन मंहगाई छू रही आसमान, लोगों की बढ़ी चिंता

हरियाणा डेस्क: लॉकडाउन ने पहले ही दिन महंगाई का असर दिखा दिया। महंगाई भी ऐसी की जान निकल जाए। जिले में फ्लफ्रूट्स के दामो ने आसमान छू लिए हैं।  पहले ही दिन प्रति किलो पर 100 से 200 रुपये बढ़ा दिया है। बात की जाए सेब, पपीता, मौसमी, अंगूर , चीकू व कीवी की तो ज्यादा उपयोग में आने वाले इन फलों ने एक दम से उछाल लगाया है, उछाल भी इतना कि खरीदने वाले दाम सुनते ही कहे…  उफ्फ ये महंगाई।

220 से 300 तक मिल रहा है सेब

जी हां, सेब 100 से 120 रुपये प्रति किलो मिल जाता था। तो वहीं सेब अब 220 से 300 तक मिल रहा है। ऐसे ही बात की जाए पपीते की तो 40 रुपये किलो वाला पपीता अब 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं मौसमी ने भी अच्छा उछाल किया 80 से लवकर 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है।

हद तो तब हो गई जब कीवी के एक सिंगल पीस का रेट पूछा गया। कीवी का एक पीस जो बाज़ार में आराम से 10 से 20 रुपये में मिल जाता था वही सिंगल पीस अब 80 से 100 रुपये तक जा पहुंचा है। चीकू व अंगूर ने भी 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की अहमियत अपने आपको लॉकडाउन में दे दी है। अब ऐसे में आम आदमी पर कितना असर पड़ेगा आप खुश समझ सकते है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *