Sunday , 24 November 2024

दिल्ली जाना हुआ महंगा , आधी अधूरी तैयारियों के साथ शुरू हुआ मुरथल टोल प्लाज़ा

राजनैतिक दलों द्वारा जोरदार विरोध के बावजूद सोनीपत के मुरथल में आज से नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा शुरू कर दिया गया। आधी अधूरी तैयारियों के साथ शुरू किये गए टोल टैक्स पर लोगों को पहले ही दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाइवे पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाईनें लगी हुई है। वाहन चालकों का कहना है कि बिना तैयारी के टोल चालू कर दिया गया है जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा और चार-चार घंटे के बाद नंबर आ रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि कोई भी टोल टैक्स के लिए 3 मिनट से ज्यादा नहीं रोक सकता लेकिन यहां कोई परवाह नहीं है। वहीँ अब दिल्ली जाने वाले लोगों को अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी .

इतनी चुकानी होगी रकम 

कार , जीप , वैन , LMV – 65-95रूपये

LCV , LGV , मिनी बस – 105-155

बस-ट्रक(डबल एक्सल)- 220-330

ट्रिपल एक्सल(कमर्शियल)- 240-360

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *