हरियाणा डेस्क: कहीं पड़ा थप्पड़… तो कहीं पुलिस ने करवाया उठक बैठक…. तो कहीं सख्ती दिखाकर लोगो को दी सजा! तस्वीरें देख कर आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्यों? तो आपको बता दें कि पुलिस के ऐसे सख्त रवैये की ये तस्वीरें अंबाला से सामने आई है। जहां पर लॉकडाउन के दौरान बिना मतलब बाहर घूम रहे लोगो को पुलिस ने पकड़ा और कुछ इस तरीके से इन लोगों को सजा दी।
बता दें कि हरियाणा में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलो के बाद से सरकार ने पूरे प्रदेश में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है। हालांकि इस दौरान सरकार ने जरूरी सेवाओ के लिए छूट जरूर दी हैं लेकिन बेमतलब घूमने वालों पर सख्ती के आदेश भी दिए हैं।
लिहाजा पुलिस ने अंबाला में भी ऐसा ही कुछ किया। जो लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमते पाए गए, उन्हें पुलिस ने पकडा और सजा दी।
पुलिस के द्वारा सजा दिए जाने का उद्येश्य सिर्फ इतना ही था कि लोग कोरोना को लेकर सतर्क हों और अपनी सुरक्षा करें। लेकिन जब नहीं माने तो फिर इस तरह से पुलिस को सख्ती करनी ही पड़ी।