यूपी डेस्क: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। तो वहीं, कोरोना के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। दरअसल, राज्य में लगे लॉकडाउन को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है। वीकेंड लॉकडाउन मंगलवार सुबह (4 मई ) खत्म हो रहा था, जिसे बढ़ाकर 6 मई तक के लिए कर दिया गया है। नए आदेश के बाद पूरे राज्य में 6 मई की सुबह 7 बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी।
यूपी में को बीते 24 घंटे में 290 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13,162 पहुंच गया। राज्य में 30,983 नये मरीज पाये जाने के बाद अब तक कुल मामलों की संख्या 13,13,361 हो गई है।