Sunday , 24 November 2024

Election 2021: 5 राज्यों में किसकी बनने जा रही सरकार,जानें क्या कहते हैं रूझान ?

नेशनल डेस्क: आज पांच राज्यों के लिए काफी खास दिन है, क्योंकि सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा, इसका आज फैसल हो जाएगा। जी हां, पश्चिम बंगाल, असम, केरल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे काफी हद तक साफ हो चुके हैं। बंगाल में ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करती दिख रही हैं।

असम में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की वापसी

असम में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए वापसी कर रही है। केरल में भी सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की वापसी हो रही है।  वहीं तमिलनाडु में सत्ता पलट रही है, कांग्रेस-डीएमके गठबंधन बहुमत से सरकार बना रही है। पुंडुचेरी में अभी तक के रुझानों के अनुसार एनडीए सरकार बना रही है।

ममता बनर्जी का सत्ता में लौटना तय

ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस का पश्चिम बंगाल में फिर से सत्ता में लौटना तय है जहां मौजूदा रुझानों के मुताबिक उसके प्रत्याशी राज्य की 292 सीटों में से 200 से अधिक पर बढ़त बनाए हुए हैं। शरद पवार, अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को बधाई दी है। शरद पवार ने कहा कि इस शानदार जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *