हरियाणा डेस्क: हरियाणा में कोरोना के निरंतर मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। नाईट कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन तक कई जिलों में लगाया जा चुका है। हालांकि गृहमंत्री अनिल विज लॉकडाउन को लेकर कई बार मना भी जता चुके हैं। लेकिन अब सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में लॉकडाउन के संकेत दिए हैं। जी हां, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, आज गृहमंत्री अनिल विज से सभी जिलों की रिपोर्ट मांगी जाएगी और उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सीएमओ को लगाई फटकार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों की मीटिंग के अंदर कुरुक्षेत्र के जिला के एकमात्र लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के सीएमओ डॉ. सुखबीर सिंह को भी फटकार लगाई और कहा कि आप डीएक्टिव हैं। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना से बचाव के लिए पूरे हरियाणा के हर जिले में जाकर अधिकारियों की बैठक ली जा रही है। जो कमी दिखाई देगी उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आने दी आएगी।