Thursday , 19 September 2024

शर्मनाक: मजबूरी का सौदा कर रहे चालक, टोहाना से फतेहाबाद तक मरीज को पहुंचाने के लिए मांगे 15 हजार रूपए

हरियाणा डेस्क: देश में एक तरफ जहां कोरोना ने तबाही मचा के रखी हुई है। वहीं लोगों की मजबूरियों काल भी जमकर फायदा उठा रहे हैं। जहां पूरे देश को एकजुट होने और एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है, तो वहीं लोगों से इस मुसीबत के समय भी पैसे का मोह नहीं छूट रहा है। जी हां, चाहे कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी की बात की जाए या चालकों की। इन्हें बस मजबूर लोगों का फायदा उठाना है और मनचाहे पैसे ऐंठने हैं।

लोगों की मजबूरियों का उठाया जा रहा फायदा

दरअसल, एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति एंबुलेंस चालक से मरीज को टोहाना से फतेहाबाद अस्पताल ले जाने की बात कर रहा है। एंबुलेंस चालक मरीज को छोड़ने के लिए मान तो जाता है, लेकिन बदले में 15 हजार रूपए मांगता है। जी हां, टोहाना से फतेहाबाद जाने के लिए 15 हजार चालक मांग रहा है। अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, आखिर इस मुश्किल दौर में कैसे लोगों की मजबूरियों को लूटने का जरिया बनाया जा रहा है। ना जानें क्य़ों लोग पैसों के लालच में इतने अंधे हो चुके हैं कि उन्हें किसी के हालातों पर तरस भी नहीं आ रहा। ना जाने कहां इंसानियत गुम होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *