नेशनल डेस्क: देश में को कोरोना ने भयंकर हालात पैदा कर दिए हैं। केंद्र और राज्य सरकारें ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए तमाम प्रयास कर रही हैं। तो वहीं, दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण शनिवार को गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के प्रमुख सहित 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
राजधानी के विभिन्न अस्पतालों ने पिछले सप्ताह संकट कालीन संदेश (एसओएस) जारी कर ऑक्सीजन आपूर्ति खत्म होने के कगार पर होने की बात कही थी। दिल्ली की सरकार भी लगातार कह रही है कि उसे उसके हिस्से का ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। वहीं दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 375 और मरीजों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 27,047 नए मामले सामने आए। वहीं संक्रमित होने की दर 32.69 प्रतिशत रही।