नेशनल डेस्क: देश में 1 मई से तीसरे चरण की वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिसमें से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए दवाओं को स्टॉक नहीं है। दरअसल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास वैक्सीनेशन के लिए दवाओं को स्टॉक नहीं है। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन अभियान को लेकर उन्होंने बताया कि हमें वैक्सीनेशन के लिए अब तक कोई शेड्यूल नहीं मिला है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ”फिलहाल हमारे पास वैक्सीन नहीं है। वैक्सीन खरीदने को लेकर कंपनी से हमारी बातचीत हो रही है। जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगा हम इसकी जानकारी आप सभी को देंगे।”