हरियाणा डेस्क: हरियाणा के स्वास्थ्य मंक्षी अनिल विज ने जानकारी देते हुए कहा कि, देश-प्रदेश में रेमिडिसिवर को लेकर मची अफरातफरी के बीच अब हरियाणा सरकार ने बड़े आदेश जारी किए हैं। रेमिडिसिवर की बढ़ती कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सख्त हिदायत दी है कि ये इंजेक्शन सिर्फ बहुत गंभीर कोविड मरीजों को लगेगा । इसके इलावा हर निजी हस्पताल द्वारा कोविड मरीजों को रेमिडिसिवर इंजेक्शन लाने की पर्ची देने पर रोक लगाने के लिए यह भी तय कर दिया गया कि ये इंजेक्शन मरीज को वही हस्पताल लगा सकेंगे जिनके पास आईसीयू की सुविधा है।
जनता को इलाज के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं होगी -अनिल विज
बता दें कि स्वास्थ मंत्री अनिल विज कोरोना को लेकर पहले ही कई तरह के कदम उठा चुके हैं। तो वहीं अब उन्होंने आक्सीजन और रेमडेसिविर को लेकर इंतजामों की तैयारियां तेज कर दी है। ताकि जनता को इलाज के लिए किसी भी तरह की कमी ना हो।