हरियाणा डेस्क: कोरोना संक्रमण के मामले में फतेहाबाद के हालत लगातार चिंताजनक होते जा रहे हैं। जिले में बीते 24 घंटों में 219 मामले सामने आए हैं जबकि 8 लोगों की जान चली गई। जिनमें 4 लोगों ने फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में ही दम तोड़ा। वहीं जिले में कोरोना के 1972 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि कोरोना मरीजों को यथासंभव स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग जिले में माइक्रो कंटेनमेट जोन बनाए जा रहे हैं ताकि संक्रमण की दर को रोका जा सके। आगे बताया कि, जिले में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था भी की जा रही है। वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान ऑक्सीजन की स्थिति के मामले में चिंतित नजर आए। उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए ऑक्सीजन की खपत दिनों दिन बढ़ रही है।