हरियाणा डेस्क: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अब हरियाणा सरकार एक के बाद एक बड़े आदेश जारी कर रही है। इसी कड़ी में अब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने MBBS और PG के छात्रों को भी मैदान में उतारने के आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य अनिल विज ने बताया कि उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को बेड केपेसिटी बढ़ाने , टेम्परेरी अस्पताल स्थापित करने के लिए कहा है। ऐसे में अस्पताल स्थापित करने के बाद उन्हें स्टाफ की जरूरत पड़ेगी और हरियाणा में लगभग 1400 स्टूडेंट्स को फील्ड में उतारने के आदेश जारी कर दिए हैं।
‘कोई जिला और गाड़ियां मांगेगा तो उसे और भी उपलब्ध करवाई जाएगी’
ऑक्सीजन , बैड और दवाओं की कमी की खबरों के बाद अब एम्बुलेंस की कमी भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। ऐसे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत मंगवाई गई नई 600 गाड़ियों को भी अब जिलों के सुपुर्द करने का एलान कर दिया है। विज ने बताया कि, डायल 112 प्रोजेक्ट अभी शुरू नहीं हो पाया , लेकिन इस आपदा के वक्त मरीजों को कोई दिक्कत न आये इसके लिए स्ट्रैचर से लैस 20-20 गाड़ियां हर जिले को सौंप दी गई हैं। अगर कोई जिला और गाड़ियां मांगेगा तो उसे और भी उपलब्ध करवाई जाएगी।