नेशनल डेस्क: देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 1 मई से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू होगी। इसके लिए सरकार ने आज से तैयारियां भी करना शुरू कर दी है। जी हां, आज यानी कि बुधवार शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा, क्योंकि कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर वह वैक्सीन नहीं लगवा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, 18 से अधिक उम्र के पंजीकरण के लिए cowin.gov.in, आरोग्य सेतु ऐप और UMANG ऐप पर रजिस्ट्रेशन आज शाम 4 बजे शुरू हो जाएगा। 1 मई को कितने टीकाकरण केंद्र तैयार हैं, इसके आधार पर राज्य सरकार के केंद्रों और निजी केंद्रों पर टीकाकारण किया जाएगा। सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि तीसरे चरण में लाभार्थियों के लिए कोई वॉक-इन की अनुमति नहीं होगी। केवल स्व-पंजीकरण और 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी।