Wednesday , 18 September 2024

फरीदाबाद के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरु होगा 200 बैड का ‘कोरोना सेवा केंद्र’

हरियाणा डेस्क: फरीदाबाद में बढ़ते मामलों के बीच फरीदाबादवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। शहर में कोरोना के कहर के कारण तथा बैड व अन्य मैडीकल सुविधाओं की अत्याधिक जरूरत को देखते हुए अब हनुमंत फाउंडेशन (शैल गु्रप)द्वारा संचालित डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में सामूहिक प्रयासों से जल्द 200 बैड का कोरोना सेवा केंद्र के नाम से इमरजेंसी कोविड सेंटर शुरु किया जाएगा।

वर्तमान हालातों की नजाकत को देखते हुए तथा मरीजों को और अधिक बेहतर सुविधाएं देने के लिए इस इमरजेंसी कोविड सेंटर की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है। जोकि मई के प्रथम सप्ताह में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

आईएमएसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ने बताया कि, वर्तमान हालातों की नजाकत को देखते हुए तथा मरीजों को और अधिक बेहतर सुविधाएं देने के लिए इस इमरजेंसी कोविड सेंटर में मरीजों से न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा और यह सेंटर जनहित में समय की मांग को देखते हुए बिना लाभ के चलाया जाएगा ताकि केवल स्टाफ व अन्य मैडीकल खर्च निकल सके। इस सेंटर को चलाने के लिए शहर के हर वर्ग के लोगों ने आगे आकर सहयोग करना शुरु कर दिया है जिसके लिए वे उनके तहे दिल से आभारी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *