बिहार डेस्क: देश में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है। कई राज्यों ने लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इस बीच कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए बिहार के नवादा जिले में 4 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। नवादा में शुक्रवार यानी 30 अप्रैल से सोमवार 3 मई जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ 12 तरह की जरूरी सेवाओं से जुड़े दुकान, प्रतिष्ठान और सेवाएं संचालित होगीं. दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए समय का भी निर्धारण होगा। तो वहीं, कोरोना पर काबू पाने के लिए बिहार में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लागू हैं।
बता दें कि बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण से 67 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,222 पहुंच गई. वहीं 11,801 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 4,15,397 हो गए।