नेशनल डेस्क: मद्रास हाईकोर्ट द्वारा देश की सबसे गैर-जिम्मेदार संस्था करार दिए जाने के एक दिन बाद निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में जहां विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां पर मतगणना के दौरान या उसके बाद में सभी विजयी जुलूसों पर बैन लगा दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि 2 मई को मतगणना के दौरान किसी भी तरह का जश्न या विजयी जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
ये कहा था मद्रास हाईकोर्ट ने
मद्रास हाई कोर्ट ने सोमवार को चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा था कि ,विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाने से रोकने के लिए चुनाव आयोग पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति की पीठ ने भी दो मई को मतगणना प्रक्रिया को रोकने की चेतावनी दी, क्योंकि इस प्रक्रिया का संचालन करने के लिए कोई उचित योजना नहीं है। ऐसे में चुनाव आयोग ने ये बड़ा फैसला लिया है।