हरियाणा डेस्क: रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में सात के मौत की खबर अब तक सामने आ चुकी है। तो वहीं मौत के तकरीबन 24 घंटे बीतने के बाद जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की नींद टूटी है। शहर के डीसी व एसपी ने कोविड-19 अस्पतालों का दौरा किया और वहां के इंतजामों के बारे में जानकारी ली। प्रशासनिक उच्च अधिकारी विराट हॉस्पिटल में भी पहुंचे। जहां ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 लोगों ने दम तोड़ दिया था। डीसी जिन -जिन अस्पतालों में गए वहां पर उपस्थित सभी परिजनों ने दवा से लेकर अन्य सुविधाओं के कमी की बात कही।
रेवाड़ी जिले का अतिरिक्त प्रभार देख रहे डीसी अशोक कुमार ने कहा कि विराट हॉस्पिटल में हुई 4 लोगों की मौत की जांच तीन सदस्य कमेटी कर रही है। 48 घंटे की तय समय सीमा में रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।