नेशनल डेस्क: देश में कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए अमेरिकी टेक कंपनी Google ने सहायता के लिए कदम बढ़ाया है। Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्विटर के जरिये एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने भारत को Covid-19 से लड़ने के लिए 135 करोड़ रुपये फंड देने का ऐलान किया है। गूगल ने कहा है कि ये फंड @GiveIndia, @UNICEF को मुहैया करवाए जायेंगे, जो भारत में उन फैमिली की हेल्प के लिए होंगे जो कोरोना महामारी से प्रभावित हैं।
भारत में कोरोना के हालत को देखते हुए सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कहा कि, भारत में कोरोना क्राइसिस लगातार खराब होती चली जा रही है। ऐसे में Google और Googlers (यानी गूगल कंपनी में काम कर रहें लोग) GiveIndia और UNICEF को कोरोना से लड़ने के लिए 135 करोड़ रुपये प्रदान करेंगे।