हरियाणा डेस्क: पंचकूला जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी भी हुई है और इसी के चलते पंचकूला जिले में ऑक्सीजन की खपत इन दिनों में काफी बढ़ गई है। एक और जहां कई राज्यों में ऑक्सीजन ना मिलने से मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं तो वहीं पंचकूला जिले में अभी ऑक्सीजन की कोई किल्लत देखने को नहीं मिली है।
पंचकूला की सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर की मानें तो सेक्टर 6 सरकारी अस्पताल सहित तीन अन्य प्राइवेट हॉस्पिटलों में लगभग 2 दिन का स्टॉक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि, पंचकूला जिले में 7000 मेट्रिक टन की कैपेसिटी है और रोजाना ऑक्सीजन की 2800 मैट्रिक टन की खपत हो रही है। रोजाना की खपत के लिए उनके प्रबंध मुकम्मल हैं।