नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत शहर में स्टेशन रोड पर उस समय सनसनी मच गई, जब एक बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल पर बने आयुष अस्पताल में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने इमारत को अपने काबू में कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, आग रविवार रात करीब 11.40 बजे लगी थी, जिसके बाद आईसीयू में भर्ती सोलह मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
इस दौरान 16 गंभीर रूप से बीमार कोरोना वायरस के मरीजों की जान बचा ली गई है। जिनमें से 5 को अस्पताल के स्टाफ ने सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया था। वहीं बाकी 11 को फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने शिफ्ट किया है. फिलहाल आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है, लेकिन अधिकारी के मुताबिक आग एयर कंडीशनर में विस्फोट के बाद लगी है या फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।