हिमाचल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक खास फैसला लिया है। सरकार ने चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और ऊना में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है। नाइट कर्फ्यू 27 अप्रैल से 10 मई तक लगाया जाएगा। जिसका समय रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को लेकर आने वाले वाहन ही प्रदेश में दाखिल हो सकेंगे।
आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ ही एंट्री दी जाएगी
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अब राज्य में आने वाले लोगों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ ही एंट्री दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति रिपोर्ट लेकर नहीं आता है तो ऐसी स्थिति में उसे 14 दिनों तक होम क्वॉरंटाइन रहना पड़ेगा।