हरियाणा डेस्क: हरियाणा के पांच जिलों में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कोविड मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ है।
इन जिलों में सख्ती केे निर्देश
गुरुग्राम और फ़रीदाबाद में सख़्ती के आदेश,करनाल हिसार और सोनीपत में सख़्ती में अब सख्ती बढ़ाई जाएगी। सरकारी दफ्तरों में वर्क फ़्रॉम होम का ऑप्शन,निजी दफ्तरों में वर्क फ़्रॉम होम का ऑप्शन रखा जाएगा। तो वहीं, कार्यक्रमों में पचास फ़ीसदी लोगों को ही अनुमति होगी। धारा 144 लगाने का फ़ैसला जिलों के डीसी पर छोड़ा।