नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना वायरस के कहर जमकर कहर बरपा रहा है। तो वहीं ऑक्सीजन की कमी से दर्जनों लोग दम तोड़ रहे हैं। हालात ये हो गए हैं कि, ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पतालों में आसानी से नहीं हो पा रही है। मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं, दिल्ली के सरोज हॉस्पिटल में अब ऑक्सीजन ख़त्म हो गई है। अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है कि आखिर क्या किय़ा जाए।
तो वहीं, सरोज हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की कमी हो गई है। हॉस्पिटल के मुताबिक, हमें बैकअप में अब तक ऑक्सीजन नहीं मिली है। हमारे यहाँ 70 ऐसे कोरोना मरीज हैं, जो बेहद गंभीर हैं और उन्हें ऑक्सीजन की ज़रूरत है। ऐसे में अगर हमें ऑक्सीजन नहीं मिलती है तो बहुत बड़ा अनर्थ होने वाला है। हम मरीजों को अपने अस्पताल से डिस्चार्ज करना शुरू हो रहे हैं।