पंजाब डेस्क: देश में कोरोना आग की तरह फैल रहा है और लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। तो वहीं पंजाब में एक अप्रैल से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 70,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 2000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों को 400 नर्सों और 140 तकनीशियनों की तत्काल भर्ती करने का आदेश दिया है। जल्द ही पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर पंजाब के पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और मिलिट्री हॉस्पिटल्स को दिशा देने की मांग की, ताकि नागरिकों को COVID बेड मुहैया कराया जा सके।