हिमाचल डेस्क: हिमाचल को एक बड़ी खेप मिलने जा रही है। जी हां, प्रदेश में देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। धर्मशाला के बाद अब लाहौल घाटी के सिस्सू और चायल के बाद अब एक और ऊंचा स्टेडियम बनेगा और समुद्र तल से 11 हजार फीट ऊपर होगा। ये स्टेडियम अटल टनल के पास बनाया जाएगा। इसका नाम ‘लाहौल क्रिकेट स्टेडियम’ होगा। इसके लिए जमीन ट्रांसफर और बाकी कागजी कार्रवाई आखिरी चरण में हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, लाहौल-स्पिति क्रिकेट एसोसिएशन 2013 से क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी में जुटी है. इसके लिए वन विभाग ने 38 बीघा जमीन को चिन्हित कर दिया है। जमीन की फाइल अब केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। इस स्टेडिम के लिए वन विभाग समेत अन्य विभागो की मंजूरी भी मिल चुकी है। अब जल्द ही इसका काम शुरू होगा।