नेशनल डेस्क: देश में कोरोना मरीजों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि, अब अस्पतालों में बैड भी कम प़ड़ गए हैं। तो वहीं ऑक्सीजन के अभाव से कई मरीज अपनी जान भी गंवा चुके हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से ऑक्सीजन गाड़ियों के फ्री मूवमेंट के निर्देश दिए गए, तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक कर इसके समाधान पर चर्चा की।
जमाखोरों को बख्शा न जाए- पीएम मोदी
आधिकारिक सुत्रों के अनुसार, मेडिकल क्षेत्र से प्रतिनिधियों ने इस उच्च स्तरीय बैठक के दौरान ऑक्सीन के सही इस्तेमाल की आवश्यकता पर चर्चा की गई।तो वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, जमाखोरों से राज्य सरकार को सख्ती से निपटना चाहिए। उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।