नेशनल डेस्क: देश में कोरोना ने आतंक मचा के रखा है। तो वहीं आए दिनों कोरोना के ताबड़तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। जी हां, करोना का आंकड़ा अब 3.14 लाख तक पहुंच गय़ा है। देश में गुरूवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,14,835 मामले आए जबकि 2104 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक इस महामारी की वजह से जान गंवो वालों की संख्या बढ़ कर 1,84,657 हो गई है।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ी और 22,91,428 हो गई है, जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 84.46 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,34, 54,880 हो गई है। मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत हो गई है।