नेशनल डेस्क: कोरोना ने देश में तबाही मचा के रखी है। तो वहीं ऑक्सीजन की कमी न जाने कितने मरीज अपनी जान गंवा बैठे हैं। महाराष्ट्र में नासिक के एक अस्पताल में 22 कोरोना मरीजों की मौत की खबर सामने आई है और 12 के हालात गंभीर हैं। अस्पताल में 25 मरीजों का इलाज वेंटिलेटर पर जारी था। इसके अलावा 60 से ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी।
दरअसल, अस्पताल में थोड़ी देर पहले ऑक्सीजन की सप्लाई रोकी गई थी, क्योंकि ऑक्सीजन लीक होने से अफरातफरी मच गई थी और उसे नियंत्रित करने के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई रोकी गई थी। माना जा रहा है कि, बाधित आपूर्ति के कारण अस्पताल में 11 रोगियों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि, मामले की जांच की जाएगी।