हरियाणा डेस्क: स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी को लेकर स्पष्ट करते हुए कहा कि, हरियाणा में रेमडेसिविर की दवाई सप्लाई करने के दो डिपो हैं और वहां पर दोनों जगह ड्रग विभाग के अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। एक एक दवाई वहां से रिकॉर्डिज जाएगी और सभी दवा विक्रेताओं को आदेश जारी किए हैं कि बिना आधार कार्ड के किसी को भी रेमडेसिविर दवा नहीं दी जाएगी, ताकि कालाबाजारी को रोका जा सके। ड्रग विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है और बकायदा 4 लोगों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है। हम इस आपदा के समय में किसी को मुनाफा खौरी नहीं करने देंगे।
डीआरडीओ हरियाणा में 500-500 बैड के दो अस्पताल स्थापित करेगा
अनिल विज ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आदेशों पर आर्मी सर्विसिस को भी कोरोना से लड़ने के आदेश दिए गए हैं। इसी कड़ी के तहत डीआरडीओ हरियाणा में 500-500 बैड के दो अस्पताल स्थापित करेगा। यह अस्पताल पानीपत व हिसार में स्थापित किया जाएगा, क्योंकि यह दोनों अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट के नजदीक हैं। वही वेस्टन कमांड को कह दिया गया है कि वह डॉक्टर व स्टाफ उपलब्ध करवाएंगे।