हरियाणा डेस्क: हरियाणा में कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने बड़ा ऐलान किया है। जी हां, हरियाणा में कल से गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। स्कूलों में कल से लेकर 31 मई तक की छुट्टियां कर दी है।
हरियाणा शिक्षा मंत्री ने कहा कि,स्कूलों में कोरोना महामारी की चपेट में बच्चे और अध्यापक आ रहे थे। जिनकी सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया था। वहीं कोरोना महामारी बढ़ने के कारण बच्चों की सुरक्षा के लिए एडवांस छुट्टियां कर दी है। वहीं छुट्टियां बढ़ाने को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि, आगे की स्थिती के अनुसार फैसला लिया जाएगा की छुट्टियां बढ़ेगी या नहीं। कोविड वैक्सीन खराब होने पर मंत्री ने कहा कि, अब लोग जागरूक हैं और लगातार वैक्सीन लग रही है।