नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जी हां, सरकार ने राज्य में कोरोना से बचाव के लिए 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का बड़ा फैसला किया है। यह कर्फ्यू मंगलवार रात से ही शुरू होगा और पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा
।
आपको बता दें कि, मंगलवार को राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,926 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 18 लोगों की मौत भी हुई है। हालातों से निपटने के लिए सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है।