Saturday , 5 April 2025

बीते 24 घंटे में कोरोना ने ली रिकॉर्ड तोड़ लोगों की जान, नए मामलों में थोड़ी गिरावट

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। जी हां, कोरोना से मरने वाले मरीजों के आंकड़े में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। जी हां, बीते 24 घंटे में नए मामलों में थोड़ी गिरावट जरूर दर्ज की गई है, लेकिन इस दौरान रिकॉर्ड मौतें भी हुई हैं। बीते एक दिन में मरने 1700 से अधिक नई मौतों के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1.80 लाख को पार कर गया है। महज 15-16 दिन के भीतर ही 25 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 53 लाख 21 हजार से अधिक हो गई है। इस दौरान हुई 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक मृत्यु दर गिरकर 1.19 प्रतिशत हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 पहुंच गई है, जबकि कुल 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *