नेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा हो गई हैं। तो वहीं, शराब के शराब के ठेकों पर पर ऊपर भीड़ उमड़ना शुरू हो गया है। जी हां, लाइनों में लोग ठेकों के बाहर खड़े वजर आ रहे हैं। भारी तादाद में लोग शराब खरीदने के लिए शराब के ठेके पर पहुंचने लगे हैं। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाते नजर आए हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शराब ठेके पर पहुंचे हैं, लेकिन भीड़ नियंत्रण से बाहर नजर आती देखी गई
।
आज रात 10:00 बजे से 26 अप्रैल तक लॉक डाउन
बता दें कि, कोरोना संक्रमण की बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में आज रात 10:00 बजे से 26 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाने का ऐलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में संक्रमण की दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है।