हिमाचल डेस्क: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। तो वहीं राज्य सरकारें कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। तो वहीं हिमाचल में लॉकडाउन के कयास लगाए जा रहे थे। इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने ये साफ कर दिया है कि, हिमचाल में लॉकडाउन नहीं लगने वाला।
‘कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार कर रही हर प्रयास‘
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि, राज्य में लॉकडाउन लगाने की जरुरत नहीं है। सरकार कोविड-19 की रोकथाम के लिए अपनी तरफ से हर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि, सरकार ऐसे तरीके पर काम कर रही है। जिससे वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा और अर्थव्यवस्था भी मजबूत बनी रहेगी. ठाकुर ने कहा कि, कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए लोगों के सहयोग की जरुरत पड़ेगी।