नेशनल डेस्क : देश में कोरोना वायरस के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी होने वाली सभी चुनावी सभाओं को स्थगित करने का ऐलान किया है, जिसकी उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। बीते दिन यहां पांचवें चरण की वोटिंग करवाई गई है और अभी तीन चरणों का चुनाव कराया जाना बाकी है। कुल मिलाकर बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होना है और दो मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोविड की स्थिति को देखते हुए, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।‘