Sunday , 10 November 2024

चारा घोटाले मामले में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जल्द होंगे रिहा

बिहार डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रेल मंत्री लालू यादव को कोर् से बड़ी राहत मिली है। जी हां, झारखंड हाईकोर्ट ने चर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव को जमानत दे दी है। लालू फिलहाल दिल्ली में हैं जहां एम्स में उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि हाईकोर्ट ने चारा घोटाले के इस मामले में दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के केस में हाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत दी है। बहरहाल कोर्ट के फैसले के साथ ही लालू के जेल से बाहर आने का रास्ता भी साफ हो गया है।

लालू की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को एक लाख रुपये का मुचलका देना होगा। इसके अलावा लालू को अपना पासपोर्ट भी जमा कराना होगा और वे बिना कोर्ट की अनुमति के विदेश नहीं जा सकेंगे। इससे पहले 9 अप्रैल को सीबीआई ने लालू की जमानत याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।

https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=Dailyhuntapp&dnt=false&embedId=twitter-widget-0&features=eyJ0ZndfZXhwZXJpbWVudHNfY29va2llX2V4cGlyYXRpb24iOnsiYnVja2V0IjoxMjA5NjAwLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2hvcml6b25fdHdlZXRfZW1iZWRfOTU1NSI6eyJidWNrZXQiOiJodGUiLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfX0%3D&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1383317824773361665&lang=en&origin=https%3A%2F%2Fwww.lokmatnews.in%2Findia%2Fjharkhand-high-court-grants-lalu-yadav-bail-in-fodder-scam-case-related-case-b408&sessionId=9822bb10efb99777edfdd7c9a6da7c0d27b2c505&siteScreenName=Dailyhuntapp&theme=light&widgetsVersion=ff2e7cf%3A1618526400629&width=550px

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *