नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। तमाम प्रयासों के बावजूद भी मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। तो वहीं बीते 24 घंटो में कोरोना के खैफनाक आंकड़े सामने आए हैं। जी हां, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले दर्ज किए गए। इस महामारी से 1,341 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 2 लाख 33 हजार 757 नए मामले दर्ज किए गए।
संक्रमितों की संख्या 1,45,26,609 हो गई
इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,45,26,609 हो गई। इस दौरान रिकॉर्ड 1,23,354 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,26,71,220 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। इसी दौरान देश में कोरोना के सक्रिय मामले एक लाख से अधिक बढ़कर अब 16,79,740 हो गए। इसी अवधि में 1,341 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की आंकड़ा बढ़कर 1,75,649 हो गई।