नेशनल डेस्क: देश भर में कोराना वायरस ने तबाही मचा के रख दी है। कोरोना के मामलों में निरंतर तेजी आ रही है और संक्रमितों की मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है।
देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,73,210 सैंपल कल टेस्ट किए गए।इसके अलावा देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
संक्रमण से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में हालात बेकाबू
इस घातक संक्रमण से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में हालात बेकाबू हैं। जबकि उत्तर प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में भी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।