पंजाब डेस्क: कोरोना महामारी के बढ़ते हुए तांडव को देखते हुए पंजाब सरकार ने छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जी हां, पंजाब में कोविड संकट में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 5वीं, 8वीं और 10वीं कक्षा के छात्र परीक्षा दिए बिना अगली कक्षा में प्रमोट होंगे।
बैठक में लिया बड़ा फैसला
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये फैसला गुरुवार को शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तथा मेडिकल विशेषज्ञों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में लिया। इसी तरह पहले ही स्थगित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर फैसला बाद में हालात को देखते हुए लिया जाएगा।