Sunday , 10 November 2024

मैं लोगों की नाराजगी झेल सकता हूं, लेकिन लाशों के ढेर नहीं देख सकता -अनिल विज

हरियाणा डेस्क: कोरोना की दूसरी लहर अब बेकाबू होने लगी है। प्रदेश में कोरोना के मामले रिकार्ड तोड़ने लगे है। बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए। ऐसे में सूबे के स्वास्थय एंव गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों की सेहत को लेकर चिंता प्रकट की है। मंत्री अनिल विज अभी तक जहां लाकडाउन के पक्ष में नहीं थे तो वहीं अब उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश में सख्ती करने के आदेश दिए हैं। इस मामले को लेकर उनका बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मैं लोगों की नाराजगी को बर्दाश्त कर सकता हूं लेकिन लाशों के ढेर को बर्दाश्त नहीं कर सकता। विज ने बताया कि वो लॉक डाउन नहीं चाहते , वो चाहते है कि लोगों की जान बचे भी और लोगों का कामकाज भी साथ साथ चलता रहे।

हरियाणा सरकार पूरी तरह अलर्ट- विज

हरियाणा सरकार पूरी तरह अलर्ट है। ऐसे में हरियाणा के अस्पतालों में बेैड की कोई कमी न हो इसके लिए भी अनिल विज ने बड़े आदेश जारी कर दिए हैं। उनकी मानें तो अगर हरियाणा में सरकारी अस्पतालों में बेड कम पड़ते हैं तो एपिडेमिक एक्ट के तहत सरकार निजी अस्पतालों को भी एक्वायर करेगी।

सरकार के बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही। नतीजतन बीते रोज देश और हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आए। ऐसे में अब हरियाणा सरकार और ज्यादा सख्ती के मूड में आ गई है। जो कि लोगों की सुरक्षा के लिए ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *